
पुरुलिया : हल्की बारिश में पुरुलिया-बांकुड़ा की 60 ए राष्ट्रीय राजमार्ग जलमग्न होने के कारणपुरुलिया शहर के रेनी रोड और देवी मेला क्षेत्र में सड़क जाम की गई।
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की शिकायतों के अनुसार समस्या के स्थाई समाधान की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने सड़क जाम किया। लोगों ने आरोप लगाया कि इस समस्या के कारण उन्हें लंबे समय तक इस स्थिति से जूझना पड़ता है। उनकी आगे की शिकायतों को बार-बार नगर पालिका से लेकर पीएचई और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तक पहुंचाया गया, लेकिन कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ। पिछले कुछ वर्षों से सड़क की यही स्थिति बनी हुई है, इसलिए कोई समाधान नहीं होने पर सोमवार को सड़क जाम करने पर मजबूर हुए हैं। हालांकि मौके पर पुलिस पहुंच कर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगों का स्थाई समाधान नहीं हो जाता तब तक वे लोग डंटे रहेंगे। इस बीच बीडीओ के हस्तक्षेप से सड़क जाम हटा दी गई। इस बीच नगर पालिका चेयरमैन नबेंदु महाली ने कहा कि इस पर ध्यान देना राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का कर्तव्य है। लेकिन उनके कोई रास्ता दिखाए बिना ही यह स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि आज हमने लोगों के साथ मिलकर नालों की सफाई की है और पानी निकलने से स्थिति सामान्य हो गई है, लेकिन एनएच अधिकारियों को समस्या का स्थाई समाधान करना होगा।
