
चिरकुंडा। चिरकुंडा क्षेत्र में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया क्षेत्र के चिरकुंडा थाना में प्रभारी सुनिल कुमार सिंह,चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार हांसदा,कुमारधुबी स्टेशन में मनोज कुमार,जीआरपी पीपी में राकेश कुमार,विद्धुत विभाग चिरकुंडा कार्यालय में संतोष मंडल,डीपीएस कुमारधुबी में आलोक कुजूर,झारखंड रिफैक्ट्री मैनुफैक्चर्स एसोसिएशन कार्यालय में विशाल अग्रवाल, स्वामी विवेकानंद स्कूल में प्राचार्य संजिव कुमार साव व विवेक सिह,अग्रसेन सरस्वती विद्या मंदिर,स्कूल ऑफ ड्रीमवे में प्रधानाध्यापक राजनारायण साव,मोडर्न स्कूल में प्रधानाध्यापक जुबीन बोस व दीप्ति अग्रवाल आदि ने ध्वजारोहण किया।
