चिरकुंडा। कोलकत्ता के आरजी कर अस्पताल की स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के प्रतिवाद में महिला समाजिक संगठन प्रचेष्ठा द्वारा बुधवार की देर संध्या महिलाओं ने चिरकुंडा थाना के समीप से पश्चिम बंगाल के बराकर बस स्टैंड तक कैंडल मार्च निकाला।कैैंडल मार्च का नेतृत्व अंजना मुखर्जी,मनिदीपा दे,तनुश्री गोराई,मौटूसी गोराई, जीतासा बनर्जी, सुनीता बनर्जी, तमोश्री चक्रवर्ती आदि ने किया।प्रचेष्ठा के अंजना मुखर्जी ने कहा कि इस कैंडल मार्च में सिर्फ प्रतिष्ठा के लोग ही शामिल नही हुए बल्कि चिरकुंडा क्षेत्र की अन्य महिलाएं भी शामिल हुई।उन्होने मांग किया है कि इस हत्या के अपराधी को उचित सजा मिले। इस आंदोलन का एक ही नारा था “हम न्याय चाहते हैं।
