पुरुलिया: पुरुलिया जिले के आद्रा में खड़गपुर जीआरपी जिला और आद्रा ईएफ लाइन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आधिकारिक तौर पर आद्रा किशलोय विद्यालय में आयोजित किया गया। जहां करीब 32 जीआरपी अधिकारी व कर्मचारी रक्तदान करने के लिए आगे आए।
रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में जीआरपी खड़गपुर जिला पुलिस अधीक्षक देबाश्री सान्याल और डिप्टी एसआरपी नबेंदु डे, जीआरपी के अन्य अधिकारी शामिल हुए। रक्तदान शिविर रघुनाथपुर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
इस रक्तदान शिविर में बोलते हुए खड़गपुर जिला पुलिस अधीक्षक जीआरपी, खड़गपुर जिला पुलिस अधीक्षक देबाश्री सान्याल ने कहा कि यह पहल मुख्य रूप से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से रक्त की कमी को दूर करने के लिए है। हम सभी को एक दूसरे की जान बचाने के लिए इस रक्तदान शिविर में आगे आना चाहिए।
इस रक्तदान शिविर के माध्यम से एक ओर जहां हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा वहीं दूसरी ओर हम दूसरों को भी जीवनदान दे सकेंगे।