आसनसोल:पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में काजी नजरूल इस्लाम विश्वविद्यालय में वीसी को लेकर तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सदस्य काफी समय से आंदोलन कर रहे हैं l सोमवार सुबह विश्वविद्यालय के वीसी के पहुंचने के बाद छात्र परिषद के सदस्यों ने उनके कक्ष में उन्हें घेरकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया l छात्रों की मांग है कि उनके फीस के पैसो से मुकदमा ना लड़ा जाए l जो खर्च किये है वो पैसे लौटाए जाएं l वहीं वीसी डॉ. देबाशीष बंदोपाध्याय ने कहा कि जब वे यूनिवर्सिटी में वीसी बने तो उन्हें पता चला कि कॉलेज के खिलाफ हाई कोर्ट में कई मामले दायर किये गये हैं और 80 प्रतिशत मामलों का निपटारा हो चुका है l कॉलेज के खिलाफ मुकदमे में कॉलेज फंड से खर्च किया गया है l और छात्र परिषद के सदस्य यदि अधिक विवरण चाहते हैं तो आरटीआई कर सकते हैं या शिक्षा बोर्ड को सूचित कर सकते हैं।
