जामुड़िया। केंद्रीय कोयला खान मंत्री किशन रेड्डी की महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के महाप्रबंधक एससी मित्रा ने क्षेत्र मे वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया, इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा की केंद्रीय कोयला खान मंत्री जी, किशन रेड्डी ने गुरुवार को बीसीसीएल के धनबाद से एक पेड़ माँ के नाम दूरदर्शी अभियान का शुभारंभ किया है, जिसके तहत 11 राज्यो के 47 जिलों में लगभग 300 साइड पर इस अभियान का शुभारंभ हो रहा है, इसी के तहत कुनुस्तोड़िया क्षेत्र में भी 1000 पौधे लगाए गए और 2000 पौधे वितरित किये गये, साथ ही, क्षेत्रीय कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने सीधा प्रसारण के माध्यम से कोयला मंत्री जी. किशन रेड्डी द्वारा उद्घाटित वृक्षारोपण अभियान-2024 उद्घाटन समारोह में भाग लिया, मालूम हो कि भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुपालन में समूचे देश में वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है।
