बराकर।बराकर हनुमान चढ़ाई स्थित मेडी क्लिनिक में क्लिनिक के चैयरमेन मिलन शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बैंगलोर हेल्थ केअर आर्गेनाइजेशनल ट्रस्ट की देख रेख में ट्रस्ट की मुख्य सदस्य मेम रोज़ी ने मेडी क्लिनिक के चैयरमेन मिलन शर्मा की आग्राह पर 4 विशेज्ञ चिकित्सक डॉ0 मंजू नाथ साधारण चिकित्सक (शुगर थाइरोइड), डॉ0 शर्मिला एस (ओबीएस, गाइनो), डॉ0 कीर्ति राज(गैस्ट्रो), डॉ0 मौर्या जीएस(ऑर्थो एन्ड स्पाइन) को लेकर इस शिविर में उपस्थित हुई। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको ने मरीजो की चिकित्सा की और उन्हें विशेष सलाह दिया। वहीं चिकित्सको ने उपस्थित पत्रकारों से बातचीत कर अपनी अपनी चिकित्सा पर मुख्य बातों को सांझा किया। मौके पर उपस्थित बैंगलोर हेल्थ केअर ऑर्गनाइजनल की मुख्य रोज़ी मेम ने बताया कि उनकी संस्था मरीजो की चिकित्सा पर सही सलाह देते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कई मरीज़ है जिन्हें चिकित्सा की सही जानकारी ना रहने पर अपने चिकित्सा को लेकर सही डॉ0 से इलाज नही करा पाते है, ऐसे में उनके बीमारी का सही इलाज नही हो पाता और पैसे भी ज्यादा खर्च होते है। मेम रोज़ी ने कहा कि ऐसे मरीजो को उनके संस्था के सदस्य उन्हें सही मार्ग दिखाते है जहां वो आसानी से अपना सही इलाज करा पाते हैं। वहीं मेडी क्लिनिक के चैयरमेन मिलान शर्मा ने कहा कि वे अपने क्लिनिक के जरिये बराकर एवं आसपास क्षेत्र के लोगो को करीब 4 वर्षो से विशेष चिकित्सा का सुविधा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे क्लिनिक में चार स्पेशलिस्ट डॉ0 उपस्थित हुए हैं। आगे महीने दोबार वे हमारे क्लिनिक में उपस्थित होंगे और लोगो को चिकित्सा की सुविधा देंगे। विशेष चिकित्सकों की उपस्थिति पर मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य हेमलेखा अग्रवाल, नीतू पोद्दार, रजनी माधोगड़िया एवं कृष्ना अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।