नितुरिया : सालतोड़ ग्राम पंचायत के बाघा डांगा में शुक्रवार को नाली निर्माण के लिए नितुरिया पंचायत समिति के अध्यक्ष शांतिभूषण प्रसाद यादव ने नारियल फोड़कर आधारशिला रखी। मौके पर शांतिभूषण प्रसाद यादव, सरस्वती कुम्भकार, पंचायत समिति सदस्य बबिता बाउरी पासवान, लगाई कुम्भकार, वाम कुम्भकार, प्रभात कुम्भकार, बुधन कुम्भकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जानकारी देते हुए पंचायत समिति अध्यक्ष ने बताया कि सालतोड़ ग्राम पंचायत के 15 वें फिनांस तहबिल के तहत 3 लाख रुपए की लागत से बाघा डांगा ममता मंदिर से बाघा डांगा हरिमंदिर तक 240 फुट ड्रेन का निर्माण किया जाएगा। यह ड्रेन कवर युक्त होगा। ग्रामीणों ने इसके आधारशिला रखे जाने से खुशी जताई। कहा कि इसके निर्माण हो जाने से हम सबों को काफी सहूलियतें होंगी। इसके अभाव में वर्षा के दिनों में हमे काफी तकलीफें हुआ करती थी।