आसनसोल: दिव्यांगों और वंचितों के प्रति अपार श्रद्धा और सहयोग की भावना रखने वाले मीडिया पर्सनैलिटी और सोशल एक्टिविस्ट संजय सिन्हा ने उन्हीं के साथ कुछ अलग अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया।ज्ञात हो कि इंटरनेशनल इक्विटेबल ह्यूमन राइट्स सोशल काउंसिल के चेयरमैन संजय सिन्हा ने शुक्रवार को कुछ अलग अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया।शहर के आशा निकेतन आश्रम जाकर उन्होंने दिव्यांग बच्चों और युवाओं के साथ वक्त गुजारा। उनके साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और खूब मस्ती की।उन्हें उपहार भी दिए।अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन संजय सिन्हा ने इस संवाददाता को अपनी फीलिंग बताते हुए कहा कि शारीरिक रूप के अक्षम लोगों को भी खुशी मिलनी चाहिए।उनके साथ खुशी शेयर करने का एक अलग आनंद है।मैं जब भी फुर्सत में होता हूं, दिव्यांगों और बुजुर्गों के साथ वक्त गुजारता हूं।मुझे बहुत सुकून मिलता है।उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को आपके प्यार और सहानुभूति की जरूरत होती है।उनके चेहरे पर पर अगर थोड़ी खुशी ला पाएं तो यकीन मानिए बहुत सुकून मिलेगा।इस मौके पर संजय सिन्हा के साथ उनके सहयोगी सतबीर सिंह सहित आश्रम के कर्मचारी भी उपस्थित थे।सभी ने मिलकर इस जन्मदिन को यादगार बनाया और संजय सिन्हा को खूब दुआएं दीं।