मैथन : मैथन आदर्श सेवा समिति द्वारा नन्दलाल विद्यालय से १०वीं बोर्ड की परीक्षा में 83.6% मार्क्स प्राप्त प्रियंका कर्मकार के आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें इंटर की पढ़ाई के लिए किताबें ,कॉपी तथा कलम प्रदान की गई और आगे किसी भी सामग्री की जरूरत पड़े तो समिति उन्हें सहयोग करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में मैथन थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ,सीडब्लूसी के निदेशक शशि राकेश ,समिति के अध्यक्ष अशोक मंडल , कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन पाठक विकल, सचिव शंकर गांगुली, संयुक्त सचिव गोराचंद मंडल, डीवीसी के कनीय अभियंता अभिषेक राय , संपा राय , अंजना मुखर्जी, संगीता गांगुली, रेवा सेनगुप्ता, अंजलि लाल, सुदामा शर्मा, फनी भूषण मंडल,लक्ष्म शर्मा, आईबी चौधरी विपुल मंडल आदि उपस्थित थे।