
बॉलीवुड अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों अपनी फिल्मों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह छाई हुई हैं। ‘एनिमल’ में जोया का किरदार निभाकर दर्शकों द्वारा ‘नेशनल क्रश’ का टाइटल पाने के बाद अब वे जल्द ही विक्की कौशल और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आएंगी। ये फिल्म 2019 में आई ‘गुड न्यूज’ फ्रैंचाइजी का हिस्सा है जिसे निर्देशक आनंद तिवारी ने डायरेक्ट किया है। तृप्ति डिमरी ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत के दौरान अपने इस प्रोजेक्ट समेत कई विषयों पर खुलकर चर्चा की।
इस फिल्म में काम करने का अनुभव कैसा रहा और इस सफर को कितना एन्जॉय किया?
इस फिल्म में काम करना बेहद मजेदार रहा। इसे हमने ‘कला’ की रिलीज के बाद शूट किया था और ‘एनिमल’ से पहले ही हमने इस पर काम कर लिया था। मैंने जब पहली बार इस फिल्म की कहानी सुनी थी तब मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थी। फिल्म के निर्देशक आनंद तिवारी की कॉमिक टाइमिंग गजब की है। मैंने कभी भी कॉमेडी जॉनर पर काम नहीं किया और सुना है कि कॉमेडी करना बहुत मुश्किल होता है और अगर आप कॉमेडी कर लेते हो तो आप कुछ भी कर सकते हैं। मुझे कॉमेडी से डर लगता था और जब मैं एक तरह की जॉनर में बंधकर अपने कम्फर्ट जोन में रह गई थी। तो मैंने सोचा कि अब मुझे कॉमेडी एक्सप्लोर करना चाहिए और सच में ये बेहद मुश्किल था। क्योंकि इसमें आपके को-एक्टर के साथ आपकी टाइमिंग और बॉन्डिंग काफी चीजें मायने रखती है। फिल्म के सेट पर रोज मैं केवल हंसती थी, ये सफर इतना यादगार था।
आपको लगता है कि ‘एनिमल’ आपके करियर का टर्निंग पॉइंट था?
मेरे हिसाब से मेरे करियर का टर्निंग पॉइंट ‘बुलबुल’ था क्योंकि उसी फिल्म के कारण मुझे एनिमल’, ‘बैड न्यूज’ और साथ ही मुझे धर्मं कॉर्नरस्टोन एजेंसी में जगह मिली। मैंने जब ‘लैला मजनूं’ की थी तो थिएटर में उसे अधिक लोगों ने नहीं देखा लेकिन ओटीटी पर आने के बाद वो लोगों के बीच चर्चा में आया। लेकिन ‘बुलबुल’ के बाद लोगों मुझे पहचानना और सीरियसली लेना शुरू किया। अगर मैंने वो फिल्म नहीं की होती तो शायद मैं यहां तक नहीं पहुंच पाती जहां आज हूं।
करण जौहर ने भी आपको ‘नेशनल क्रश’ के रूप में प्रमाणित कर दिया है, आप इसे स्वीकार करती है।
हां, उन्होंने कर तो दिया है। मेरे स्वीकार करने से क्या होगा, लोगों को करना चाहिए (हंसते हुए) उनका बड़प्पन है कि इतने बड़े फिल्ममेकर ने मुझे ऐसा कहा। लेकिन खुशी ही होती है जब इतने लोग आपको इतना प्रेम देते हैं। मैं बेहद खुश थी।
‘एनिमल’ के बाद आप और बेहतर परफॉर्मेंस देने का प्रेशर महसूस करती हैं?
प्रेशर लेना न लेना ये हमारे ऊपर है। आप जितना बेहतर काम करते हैं उतना दर्शकों की आपसे उम्मीद बढ़ती है और साथ ही उतना ही आपकी फैन फॉलोविंग भी बढ़ती है। लेकिन मैं पूरा प्रयास करती हूं कि मैं अपने कम को पूरी ईमानदारी के साथ करूं क्योंकि अगर मैं खुद के साथ ईमानदार नहीं हूं तो ऑडियंस तो बहुत स्मार्ट है, वो 2 मिनट में पकड़ लेती है कि मैंने अपने काम को लेकर मेहनत कर रही हूं या नहीं। अगर मैं प्रेशर लेकर अपनी फिल्में चुनूंगी तो वो मेरे स्क्रिप्ट में भी दिखेगा। तो कोशिश यही है कि प्रेशर न लूं और दिल से काम करूं।
रणबीर कपूर के साथ फैंस ने खूब पसंद किया, क्या आप ‘ब्रह्मास्त्र’ यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहेंगी?
ये सवाल तो करण जौहर सर से पूछना चाहिए। लेकिन एक एक्टर के नाते कहूं तो ये बहुत बड़ा अवसर होगा। कोई भी ऐसी बड़ी फिल्म अगर मिले जिसमें बड़े एक्टर्स हो तो आप उसका हिस्सा बनना चाहेंगे। मैंने ‘ब्रह्मस्त्र’ देखी है और इस फिल्म में कास्ट होना भी एक किस्मत की बात होगी। मैं ये सोचती हूं कि जो मेरी किस्मत में होगा वो मुझे मिलेगा। मैं कितना भी प्रयास करूं अगर किस्मत में नहीं वो चीज मुझे नहीं मिलेगी। जैसे ‘लैला मजनूं’ का जब ऑडिशन किया जा रहा था तब मैं उसके लिए जा भी नहीं रही थी और इत्तेफाक से मैं वहां पहुंच गई और ऑडिशन दिया। तो ये साबित करता है कि किस्मत में लिखी चीज आपको जरूर मिलती है।
फैंस आपकी फिटनेस को बहुत पसंद करते हैं। इसे कैसे बरकरार रखती हैं?
मैं अपने वर्कआउट पर खूब ध्यान देती हूं। शूटिंग भी चल रही होती है तब भी मैं समय निकाल कर वर्कआउट करती हूं। हालांकि सेट पर यह मुश्किल होता है। कोशिश यही रहती है कि मैं अच्छा खाना खाऊं और बाहर के खाने से परहेज करती हूं। दाल-चावल मेरा सबसे पसंदीदा खाना है और वो अगर मैं न खाऊं तो लगता है खाना ही नहीं खाया।
