कोलकाता । ब्रह्ममयी काली मन्दिर, नोआपाड़ा में परम्परागत रथयात्रा उत्सव में नागालैंड के महामहिम राज्यपाल ला गणेशन, निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज, श्री रामकृष्ण मठ, बेलूर के स्वामी वैद्यनाथानंद महाराज एवम अतिथियों का स्वागत महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज ने किया । राज्यपाल ला गणेशन ने रथयात्रा की शुभकामना देते हुए कहा भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा भारत में सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है । उड़ीसा सहित पश्चिम बंगाल एवम विभिन्न राज्यों में आस्था, श्रद्धा से रथयात्रा उत्सव का आयोजन होता है । राज्यपाल ला गणेशन ने कहा मानव आत्मा प्रत्येक व्यक्ति के भीतर एक असाधारण शक्ति है, जो गुणों और क्षमताओं को मूर्त रूप देती है । जिसे आत्म ज्ञान और परमात्म ज्ञान के समय देखा जा सकता है । राजगुरु बीकानेर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज एवम श्री रामकृष्ण मठ, बेलूर के स्वामी वैद्यनाथानंद महाराज ने महामंडलेश्वर स्वामी परमात्मानंद महाराज के मार्गदर्शन में बरानगर रथयात्रा उत्सव में श्रद्धालु भक्तों को शुभकामना दी । इस अवसर पर प्रेमानंद नाथ महाराज, सपर्या दास, काजल मोदक, संचारी दास शर्मा, चिरंजीव घोष, विशाल घोष, लायन सुभाष मुरारका, मोहनलाल अग्रवाल, कांता अग्रवाल, प्रवीण छारिया, राजेन्द्र सोनी, महेश अग्रवाल एवम धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं सहित हजारों श्रद्धालु भक्तों ने भगवान जगन्नाथ की पूजा – अर्चना की तथा बरानगर रथयात्रा उत्सव में शामिल हुए ।