जामुड़िया। जामुड़िया थाना के केंदा फाड़ी अंतर्गत तपसी ओवरब्रिज के पास रविवार रात को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।वही इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज रानीगंज के एक निजी अस्पताल में हो गया।घटना के विषय में मिली जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक रानीगंज की ओर से खास केंदा अपने घर आ रहे थे।वही तपसी ओवरब्रिज के पास सड़क दुर्घटना में शशिकांत महतो(लालू)की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।घटना में घायल एक अन्य युवक सुभम यादव को इलाज के लिए पहले आसनसोल जिला अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद परिजनों द्वारा रानीगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा इलाज कराया जा रहा है।मालूम हो की मृत युवक अपने घर का एकलौता चिराग था जो बुझ गया।मृतक की छोटी बहन सुमन कुमारी ने बताया की वे दो बहन तथा एक भाई थे लेकिन भाई की मौत के बाद अब घर सुना हो जायेगा।उन्होंने बताया की रविवार शाम को अपने दोस्त के साथ रानीगंज स्टेशन टिकट लेने गया था।वही लौटने के क्रम में तपसी के पास दुर्घटना घटित हुई जिसमे भाई की मौत हो गई।उन्होंने बताया की भाई रानीगंज के एक निजी संस्थान में बीसीए थर्ड ईयर का स्टूडेंट था तथा पढ़ाई में अच्छा था।इधर घटना के बाद लोगो में ओवरब्रिज निर्माण करने वाले संस्था पर भी लोगों का आक्रोश बना हुआ है। लोगों का कहना है की ओवरब्रिज काफी खोल दिया जाता है तो कभी बंद कर दिया जाता है।ऐसे में असमंजस की स्तिथि पैदा हो जाती है।इसके अलाइए ओवरब्रिज पर बड़े बड़े बोल्डर पड़े रहते है जो सरेआम दुर्घटना को आमंत्रण देते है।