जामुड़िया। हुल दिवस के अवसर पर रविवार को इंडिया पावर की ओर से सीएसआर योजना के तहत जामुड़िया के बायपास स्थित रोजा मिस्टीका स्कूल में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।इस हेल्थ चेकअप कैंप में अर्थो पेटिक,कार्टोलेजी,स्कीन स्पेशलिस्ट,चाइल्ड केयर,स्त्री रोग विषेश चिकित्सा,इसीजी,अर्थो एवं साधारण जांच भी किया गया।इस दौरान हेल्थ चेकअप कराने आए लोगों को दवा भी प्रदान किया गया।इसका लाभ आसपास के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने लाभ उठाया।इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वासीमुल हक़,जामुड़िया बोरो एक के चैयरमेन शेख शानदार,डाक्टर प्रशान्तो कुमार भट्टाचार्य,मुनीन्द्र नाथ राय,कविता मुखर्जी,अमर राय विधान राय,सुमन दे,चित्र पाल के अलावा शेख दिलदार,प्रेमपाल सिंह,साधन राय,आयन नाग, रामप्रसाद तिवारी,मिनाल मुखर्जी,अरीदम कुंडू,अपुर्वो चटर्जी,संजय सिंह आदि उपस्थित थे।वही दूसरी ओर जामुड़िया आदिवासी कमिटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुल दिवस को लेकर श्रीशडंगा फुटबॉल मैदान से एक रैली निकाली गई।यह रैली श्रीशडंगा से शुरू होकर बोरिंगडागा,थाना मोड़,बाजार होते हुए बाटामोड़ में स्थित सिंधु कानु मुर्ती के पास आकर समाप्त हुआ जहां सभी लोगों ने सिंधु कानु की मूर्ति मुर्ती पर माल्यार्पण किया।वही इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को आदिवासी समाज की ओर से सिद्धू कानू की तस्वीर तथा एक वृक्ष भेंट स्वरूप दिया गया।
जामुड़िया:हुल दिवस के अवसर पर रविवार को इंडिया पावर की ओर से सीएसआर योजना के तहत जामुड़िया के बायपास स्थित रोजा मिस्टीका स्कूल में निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।इस हेल्थ चेकअप कैंप में अर्थो पेटिक,कार्टोलेजी,स्कीन स्पेशलिस्ट,चाइल्ड केयर,स्त्री रोग विषेश चिकित्सा,इसीजी,अर्थो एवं साधारण जांच भी किया गया।इस दौरान हेल्थ चेकअप कराने आए लोगों को दवा भी प्रदान किया गया।इसका लाभ आसपास के सैकड़ों जरूरतमंद लोगों ने लाभ उठाया।इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल नगरनिगम के मेयर विधान उपाध्याय, डिप्टी मेयर वासीमुल हक़,जामुड़िया बोरो एक के चैयरमेन शेख शानदार,डाक्टर प्रशान्तो कुमार भट्टाचार्य,मुनीन्द्र नाथ राय,कविता मुखर्जी,अमर राय विधान राय,सुमन दे,चित्र पाल के अलावा शेख दिलदार,प्रेमपाल सिंह,साधन राय,आयन नाग, रामप्रसाद तिवारी,मिनाल मुखर्जी,अरीदम कुंडू,अपुर्वो चटर्जी,संजय सिंह आदि उपस्थित थे।वही दूसरी ओर जामुड़िया आदिवासी कमिटी की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हुल दिवस को लेकर श्रीशडंगा फुटबॉल मैदान से एक रैली निकाली गई।यह रैली श्रीशडंगा से शुरू होकर बोरिंगडागा,थाना मोड़,बाजार होते हुए बाटामोड़ में स्थित सिंधु कानु मुर्ती के पास आकर समाप्त हुआ जहां सभी लोगों ने सिंधु कानु की मूर्ति मुर्ती पर माल्यार्पण किया।वही इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह को आदिवासी समाज की ओर से सिद्धू कानू की तस्वीर तथा एक वृक्ष भेंट स्वरूप दिया गया।
