
दुर्गापुर। दुर्गापुर के लाइफ केयर अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है लाइफ केयर अस्पताल में चिकित्सा मे लापरवाही और अस्पताल के द्वारा अतिरिक्त पैसे लेने का यह मामला नया नहीं है इससे पहले भी लाइफ केयर अस्पताल स्वास्थ्य साथी कार्ड पर मरीज को एडमिट लेने के बावजूद भी अतिरिक्त पैसे लेने के लिए सुर्खी में था।आज एक बार फिर लाइफ केयर अस्पताल पर यही आरोप लग रहा है इस बार 14 वर्षीय सोम रुईदास की मौत लाइफ केयर अस्पताल में हो गई इसके बाद परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
परिजनों ने बताया कि 17 जून को लाइफ केयर अस्पताल मे सोम रविदास को नाक से जुड़ी समस्या होने के कारण भर्ती करवाया गया पहले 18 तारीख को सोम रोहिदास का ऑपरेशन होना था लेकिन इस दिन ऑपरेशन ना होकर फिर 19 को ऑपरेशन करने की बात की गई लेकिन 19 तारीख को डॉक्टर काफी देर से अस्पताल पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया की ऑपरेशन के बाद जब हमने डॉक्टर से पूछा कि बच्चा कैसा है तो उन्होंने बताया कि बच्चों का ब्रेन हेमरेज हो गया है और आज सुबह अस्पताल के द्वारा जानकारी दी गई थी सोम रुइदास की मौत हो गई। वही हंगामा कर रहे है लोगों ने सीधे तौर पर अस्पताल के डॉक्टर को मौत का जिम्मेदार है। वहीं अस्पताल प्रबंधक ने एक बार फिर से इन सभी आरोपी को सीर से खारिज किया और अपनी सफाई में बच्चों के परिवार वाले को मुआवजा देने की बात कही।
