पांडवेश्वर । ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र की ओर से आयोजित हो रहे 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा का समापन शनिवार को पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।16 जून को सपथ ग्रहण से बाद से पालित हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस दौरान डोबराना प्राइमरी स्कूल में ऑन स्पॉट क्विज प्रतियोगिता कर 20 बच्चो को पुरस्कृत किया गया।वही डोबराना गांव में वृखरोपन किया गया।इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर लोगो को जागरूक करने के लिए डोबराना गांव में रैली का भी आयोजन किया गया।स्वच्छता पखवाड़ा का पालन करते हुए सोनपुर बाजारी एरिया कार्यालय,ग्लास हाउस,प्रोजेक्ट,रबींद्रनगर कॉलोनी,बीबेकानंद कॉलोनी के सफाई अभियान चलाते हुए लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।अभियान के तहत बाजारी गांव में स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया गया।शनिवार को सोनपुर बाजारी एरिया महाप्रबंधक कार्यालय में कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हो गया।इस दौरान एरिया महाप्रबंधक आनंद मोहन,एरिया पर्सनल मैनेजर अबीर मुखर्जी,एरिया सर्वे ऑफिसर अरूण कुमार चटर्जी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।
