रानीगंज। रानीगंज में बच्चा चोरी गिरोह की अफवाह से इलाके में हड़कंप मच गया,घटना शनिवार की सुबह को रानीगंज के वार्ड नंबर 93 स्थित अशोकपल्ली कॉलोनी के क्लब से सटे इलाके में एक महिला समेत तीन युवक घूम रहे थे, तभी इलाके के लोगों की नजर इनपर पड़ी.जैसे ही यह अफवाह इलाके मे फैली कि यह बच्चा चोर गिरोह है,इलाके के लोगों ने उनको घेर कर हंगामा करने लगे और स्थानीय लोगों ने उन चारों को पकड़ कर पुलिस प्रशासन को सौंप दिया.जानकारी के अनुसार जब हिंदी भाषी युवती और तीन युवक ने अपना परिचय देते हुए दावा किया कि वे एक आश्रम के लिए धन इकट्ठा करने आए हैं, तो क्षेत्र के कई जिज्ञासु लोगों ने उनके पास मौजूद विभिन्न दस्तावेजों की जांच की और पाया कि दस्तावेज नकली थे और उनके पास उनके पहचान पत्र फर्जी होने और उन्हें गलत पहचान पत्र दिए जाने पर यह संदेह हुआ कि वे इस तरह के पैसे इकट्ठा करने के नाम पर इलाके में घूम रहे हैं,इस घटना की सूचना रानीगंज थाने को दी गयी.उन्होंने पुलिस से युवती और अन्य युवकों को गिरफ्तार कर ले जाने की गुहार लगायी. पूछताछ के लिए युवक-युवतियों को रानीगंज थाने ने हिरासत में लिया गया।
