आसनसोल। आसनसोल कोयला तस्करी मामले में सीबीआई ईसीएल अधिकारी अमित कुमार धर, कोयला व्यवसायी बापी ठाकुर और एक अन्य कोयला व्यवसायी विद्यासागर दास को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत में आज प्रस्तुत की। 26 तारीख को जब उन्हें लाया गया तो विशेष सीबीआई अदालत के न्यायाधीश ने 4 दिन की सीबीआई हिरासत दी थी। इसी के तहत आज उन्हें दोबारा लाया गया। पूर्व ईसीएल अधिकारी अमित कुमार धर, बापी ठाकुर और विद्यासागर दास को शनिवार को आसनसोल की विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया। इस दिन तीनों के वकील ने जमानत के लिए कोई अर्जी नहीं दी. इसलिए, न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती ने आदेश दिया कि इन तीनों व्यक्तियों को आरोप तय करने के दिन 3 जुलाई को अदालत में पेश किया जाएगा। हालांकि, अमित कुमार धर के वकील ने जज से गुहार लगाई कि अमित कुमार धर शारीरिक रूप से बीमार हैं और उन्हें पेसमेकर लगाया गया है और उनकी पीठ में दिक्कत है इसलिए जेलर को उन्हें मेडिकल सेवा देनी चाहिए l
