अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मोनिका ने किया भारत के लिए पदक पक्का

 

 

आसनसोल (संवाददाता) : मैथन एलॉयज लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक व समाज सेवी सुभाष अग्रवाला ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुरुवार दैनिक विश्वामित्र को बताया की मैथन एलॉयज द्वारा स्पॉन्सर की गई भारतीय मुक्केबाज मोनिका ने सोमवार को फुकेत में 2022 थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में महिलाओं के 48 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए दो बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता फिलीपींस की जोसी गाबुको को क्वार्टर फाइनल में हराया।
हरियाणा रोहतक जिला के किलाही प्रखंड में रुड़की गांव की रहने वाली व चितरंजन रेलइंजन कारखाना में जूनियर क्लर्क के पद पर तैनात 26 वर्षीय मुक्केबाज मोनिका ने अनुभवी मुक्केबाज सुश्री गुबुको पर 4-1 से शानदार जीत हासिल की, जिन्होंने क्रमशः 2012 और 2008 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण और कांस्य पदक जीता था।
मोनिका का सामना अब वियतनाम की ट्रान थी दीम कीउ से होगा,जिन्हें सेमीफाइनल में अंतिम दौर में बाई मिली थी।
कोचिंग के लिए आर्थिक तंगी से जूझ रही मोनिका को मैथन एलॉयस लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक सुभाष अग्रवाला ने थाईलैंड ओपन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ टूर्नामेंट के लिए स्पॉन्सर किया सोमवार के गेम में जब सुश्री मोनिका ने जीत हासिल की तो उन्होंने मंगलवार को फोन में श्री अग्रवाल को इसकी जानकारी दी और उनका आभार व्यक्त किया और कहा की मैं स्वर्ण पदक से दो गेम दूर हूं स्वर्ण पदक जीतने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत झोंक दूंगी। सोमवार के गेम में उनकी दाहिने कलाई में चोट लग जाने से वह थोड़ी परेशान है सेमीफाइनल गेम 8 अप्रैल को प्रस्तावित है जोसी गाबुको को हराकर वह मानसिक रूप से काफी मजबूत नजर आ रही है अब उनका मुकाबला सेमीफाइनल में वियतनाम की ट्रान थी दीम कीउ से होने वाला है। थाईलैंड ओपन में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मोनिका ने देश की वर्ल्ड रैंक में दो नंबर की खिलाड़ी मंजू रानी को हराकर थाईलैंड ओपन में अपनी जगह बनाई थी।
पिछले वर्ष एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप से लौटने के बाद अखबारों को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की पिता दिहाड़ी मजदूर है छः भाई बहन है घर में सिर्फ एक ही सरकारी नौकरी है जो वेतन मिलता है वह सारा पैसा घर खर्च में चला जाता है इंडिया कैंप में रहने पर वहा सारी सुविधा मिलती हैं पर वहा से निकलने के बाद खाने पीने का खर्च प्रैक्टिस का खर्च ज्यादा हो जाता है जिसे संभाल पाना मुस्किल होता है जिसके कारण वह आने वाली कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की तैयारी अच्छे से नहीं कर पा रही हैं मोनिका की इस कहानी को जब मैग्नीज अलॉय का उत्पादन करने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मैथन एलॉयस लिमिटेड के प्रबंध निर्देशक व समाजसेवी सुभाष अग्रवाल ने अखबारों में पढ़ा तो उन्होंने मोनिका को स्पॉन्सरशिप देने की इच्छा जाहिर की जिसके उपरांत श्री अग्रवाल ने मोनिका को तीन वर्षो के लिए उसकी जरूरत की हर सामाग्री देने का वादा किया। इतना ही नहीं श्री अगरवाला ने मोनिका के गांव की दो और बॉक्सर तथा उनके कोच विजय हुड्डा को स्पॉन्सरशिप दिया। 28 जुलाई 2021 को एक कार्यक्रम का आयोजन कर श्री अगरवाला ने मोनिका को स्पॉन्सरशिप देने की आधिकारिक घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?