रानीगंज (संवाददाता) :आसनसोल संसदीय उप चुनाव प्रचार में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत रानीगंज पहुंचे। वह सर्वप्रथम रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के अमरासोता ग्राम पंचायत पहुंच कर कोलियरी इलाके के लोगों से मुलाकात करते हुए जहां चुनाव प्रचार किए। वहीं आदिवासी बहुल क्षेत्र कोरापारा में संथाली भाषा में बात कर कर के प्रचार प्रसार किया। उनके इस क्षेत्र में आगमन होने से इस क्षेत्र के मतदाताओं में भी उत्साह है।
आज रानीगंज पंजाबी मोड़ पर आते ही बीजेपी रानीगंज मंडल की ओर से अध्यक्ष राजेश मंडल एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता शमशेर सिंह के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया। भारी संख्या में बीजेपी समर्थक उनके अगुवाई में थे। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के इस माटी के प्रार्थी अग्निमित्रा जी हैं। इस क्षेत्र को भलीभांति जानती है और इस क्षेत्र का विकास होगा। उन्होंने बिहारी बाबू को लेकर कहा कि उनको बीजेपी ने बहुत अवसर दिया था एक भी अवसर पर खरा नहीं उतरे। क्षेत्र भाजपा का है यहां के लोग भाजपा के प्रति समर्पित है इसलिए इस चुनाव में भी बीजेपी ही यहां से विजय होगी। पंजाबी मोर से चुनावी प्रचार प्रसार अभियान रोड शो के माध्यम से शुरू किए। सियारसोल इलाके समेत एनएसबी रोड के इलाके में चुनाव प्रचार किए।