बराकर (संवाददाता) : आसनसोल लोकसभा उप चुनाव में भाजपा प्राथी अग्निमित्रा पाल के समर्थन में गुरुवार को कुल्टी क्षेत्र के रामनगर ग्राम से लेकर बराकर झनकपुरा तक गाजे बाजे के साथ निकला गया रोड सो। ये रोड सो रामनगर से शुरू होकर मनबड़िया, बलतोड़िया ,बराकर स्टेशन रोड के रास्ते बेगुनिया बाजार होते हुए गंगोटिया गांव की ओर निकला । इस रोड शो मे कुल्टी विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार पार्षद जोगा मंडल मुख्य रूप से मौजूद थे ।रोड शो मे भारी संख्या मे भाजपा समर्थक मोटरसाइकिल तथा पैदल ढोल नगाड़े के साथ चल रहे थे । जहा जगह छतों से फूलों की वर्षा, तो कही बीच सड़क पर महिला और पुरुष समर्थकों ने हाथों में माला लिए अग्निमित्रा पाल का भब्य स्वागत किया। जहा पूरे रास्ते जय श्री रामनके नारो से उद्घोषित नज़र आया। इस संबंध मे कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर अजय कुमार पोद्दार ने कहा कि यह राष्ट्रीय चुनाव हैं । देश को मजबूत बनाने के लिए अग्नि मित्रा पाल को जितना जरूरी हैं । समाज के विकास के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं । वह राष्ट्रीय हित में है । उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोयला खदान तथा लौह इस्पात कारखाना के विकास के लिए भाजपा की जीत लोगों को सुनिश्चित करनी होगी । इस अवसर पर भाजपा मंडल एक के महासचिव इंद्रजीत पाल, पिंटू प्रियदर्शनी, जिला सचिव कैशव पोद्दार, संजू घोष, अमित घोष, राजू यादव, सोनू चौरसिया, अजित ताती, पकंज साव, प्रेदेव दास, बल्ली भाई शाह, विकास प्रसाद समेत बड़ी संख्या में भाजपा सर्मथक उपस्थित थे ।