
रानीगंज/ आईआईटी परीक्षा में पूरे भारतवर्ष में 558 रैंक लाने वाली छात्रा अर्चिता बांका को सुरक्षा की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच की महिला विंग देवी शक्ति की प्रमुख दिप्ती सराफ, प्रमुख समाजसेवी एवं श्री श्री सीताराम जी भवन स्टेट के प्रमुख जुगल प्रसाद गुप्ता, फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष महेंद्र बगड़िया, सुरक्षा के मनोज बर्मन, विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर आर पी अग्रवाल इन सभी अतिथियों ने अर्चिता बांका को उतरी पहनाकर सम्मानित किया एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। सुरक्षा के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि निरंतर विभिन्न परीक्षाओं में जिला टॉपर या बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का हौसला अफजाई करने के लिए उन्हें सम्मानित किया जाता रहा है। अर्चिता ने बतलाया कि मेरी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत आत्मविश्वास एवं माता-पिता का आशीर्वाद है उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 10 घंटे पढ़ाई करते थी। उनके माता-पिता दोनों चिकित्सक हैं। उनके नाना डॉक्टर आर पी अग्रवाल ने बताया कि बचपन से ही अर्चिता होनहार थी पढ़ाई में लगन था उनके सफलता से मैं बहुत खुश हूं। भारत के सुप्रसिद्ध आईआईटी संस्थान से उन्हें पढ़ाई का अवसर करने का मौका मिला है। उनके पिता डॉक्टर अमित कुमार बांका एवं मां डॉक्टर रोहिणी अग्रवाल अपने पुत्री की उपलब्धि पर काफी खुश है। जुगल प्रसाद गुप्ता ने कहा कि अर्चिता ने पूरे भारतवर्ष के लोगों का सिर ऊंचा कर दिया है।
