
 रानीगंज/ लायंस क्लब एवं महिला विंग गरिमा की तरफ से कंप्यूटर क्लास ट्रेनिंग, डांस प्रशिक्षण क्लासेस एवं सिलाई प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को आज गरिमा एवं लाइंस क्लब की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए। लाइंस गरिमा की पदाधिकारी एवं कार्यक्रम की संयोजक मधु साव ने बतलाया कि गरीब घर की लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हम लोग पिछले सात आठ वर्षो से कई तरह की कोचिंग चला रहे हैं कंप्यूटर, डांस एवं सिलाई का प्रशिक्षण देकर लड़कियों को इस लायक बना दे रहे हैं ताकि वह आत्मनिर्भर हो सके। सैकड़ो लड़कियों को हम लोगों ने प्रशिक्षण मुहिया करवाया है। सपन लोयलका ने कहा कि महिला विंग गरीमा की सभी महिलाओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है पिछले कई वर्षों से महिलाएं विभिन्न तरह के सेवा के काम कर रही हैं लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार ट्रेनिंग बेहतर से बेहतर शिक्षक से प्रदान करने वाली हैं रजिस्टर्ड प्रमाण पत्र उन्हें प्रदान करके शहर में नौकरी भी आसानी से उन्हें दिलवाने का प्रयास कर रही हैं। गरिमा की अध्यक्ष प्रीति खेतान ने कहा कि समाज सेवा करने का हम लोगों का मनोबल बढ़ता जा रहा है लायंस क्लब के सदस्य भी काफी सहयोग करते हैं
। गरिमा की तरफ से रीना साव ने कहा कि इसी तरह हम लोग और भी काम करते रहेंगे समाज कल्याण का काम हो इसे हमें भी हिम्मत मिलती है खुशी मिलती है।
