आसनसोल। पश्चिम बंगाल के जाने-माने उद्योगपति, समाजसेवी व मैथन एलॉयज लिमिटेड के सीएमडी सुभाष अग्रवाला ने बताया कि हमारी कंपनी मैथन एलॉयज लिमिटेड के द्वारा प्रायोजित दो मुक्केबाज खिलाड़ी मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) और ज्योति गुलिया (52किग्रा) रविवार को रूस के लिऐ रवाना हुईं।
अग्रवाला ने बताया कि रूस में आयोजित ब्रिक्स गेम में भाग लेने के लिए मीनाक्षी हुड्डा और ज्योति गुलिया रवाना हुई है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह अपनी कड़ी मेहनत के द्वारा मुक्केबाजी में दूसरे देश के खिलाड़ियों को पराजित कर रूस में भारत का परचम लहरायेगी। भारत के साथ ही मैथन एलॉयज लिमिटेड का भी नाम रोशन करेंगी।