रानीगंज। रानीगंज के वार्ड 89 के राजाबांध में साढ़ु बना खलनायक जी हा 2 साढ़ु भाई के दरमियान 12 तारीख को अपासी झगड़ा हुआ। इनमें से एक का नाम फरीद है दूसरे के नाम टीपू है फरीद के पिता का कहना है के मेरे बेटे फरिद के साढ़ु भाई टीपू से 12 तारीख को झगड़ा हुआ झगड़ा इतना बढ़ जाएगा यह फ़रिद के घर वालो को पता नहीं था । जी हा कल रात फरिद के 2 टोटो में आग लगा दिया गया। आग इतना बढ़ गया के घर के दीवार तक बुरी तरह जल गया घर वालो का कहना है कि जिस जगह पे टोटो को जला दिया गया और आग घर के दीवार तक पंहुच गया । घर पर गैस सिलेंडर रखा हुआ था मगर ऊपर वाले का करम से वो बच गया नहीं तो घर के साथ घर वालो और कुछ छोटे बच्चे भी इस दुश्मनी की आग की चपेट में आ जाते। इस दर्द नक हादसे की खबर जब वार्ड 89 के पार्षद मुजामिल शहजादा को मिली तो फौरन मौके पर पंहुचे और उन्होंने मीडिया को जानकारी दी कि जिसका टोटो जला आपस मैं ही घर वालो से झगडे की वजह से टोटो जलाया गया। मुजाम्मिल सहजादा ने कहा के फरिद के साढ़ु भाई टीपू ने दुश्मनी की वजह से टोटो को जला दिया 2 टोटो को काफी नुक्सान हुया है रानीगंज थाने में इस की जानकारी दी है अब पुलिस आगे कारवई करेगी कि यह टोटो टीपू नामक एक व्यक्ती ने जलाया या किसी और वजह 2 टोटो जल गये । इस हादसे को लेकर एक खौफ का मंजर बन गया। इस बारे में स्थानीय लोग भी नाराज हैं कि घरेलू झगड़े में आग की बजह आस पास के घर भी जल सकते थे।