रानीगंज के हालदार बांध में 154वां माँ रक्षा काली पूजा हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

 

रानीगंज । रानीगंज बोरो दो के वार्ड संख्या 93 स्थित रानीगंज के हालदार बांध इलाके में स्थित श्री श्री माँ रक्षा काली मंदिर पूजा कमेटी की ओर से हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास के साथ 154वां वार्षिक उत्सव मनाई गई । इस पूजा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आकर माँ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इस वार्षिक उत्सव में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजाद, आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद दीव्येंदु भगत, वार्ड संख्या 93 के पार्षद आलोक बोस, पुरोहित सत्यजीत मिश्रा, मितुल केउरा, गोबर्धन केउरा, गणेश केउरा, शिबा रजक, टूबाई केउरा सहित श्री श्री रक्षा काली मंदिर पूजा कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा, यहां हर साल इस पूजा का आयोजन किया जाता है और माँ की पूजा की जाती है। इस दौरान सभी की मंगल कामना की जाती है ताकि लोग शांति और समृद्धि के साथ रह सकें। बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने कहा,हर साल यहां इस पूजा का आयोजन होता है,बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और माँ का प्रसाद ग्रहण करते हैं। यहाँ आकर बहुत शांति मिलती है और सभी की मंगल कामना करता हूँ। पुरोहित सत्यजीत मिश्रा ने बताया कि यह पूजा 154 वर्षों से मनाई जा रही है। इस वर्ष पाठा बलि के साथ खिचड़ी भोग का आयोजन भी किया गया। मान्यता है कि डेढ़ सौ वर्ष पहले इस गांव में महामारी फैली थी, तब एक बूढ़े व्यक्ति को स्वप्न में माँ काली ने धूमधाम से पूजा करने का निर्देश दिया था, जिससे बीमारी दूर हो जाएगी। तब से गांव के लोग माँ काली की पूजा कर रहे हैं। यह पूजा हर साल इसी महीने में शनिवार को सूर्यास्त के बाद शुरू होकर रविवार को सूर्योदय तक चलती है। इस पूजा के दौरान बुजीरबांध तालाब से कलश में जल भरकर मंदिर में स्थापित किया जाता है। हजारों महिलाएं दांडी देकर मंदिर प्रांगण में आकर माँ का आशीर्वाद लेती हैं और रात भर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करती हैं।
मन्दिर कमेटी शिबा रजक ने बताया कि माँ रक्षा काली सबकी रक्षा करती हैं और इस इलाके में जितनी भी पूजा-पाठ होती है, उससे इलाका पवित्र होता है। उन्होंने सभी को सजग रहने और दिल से माँ काली की पूजा करने का अनुरोध किया, जिससे सभी की मनोकामना पूर्ण हो सके। इस पूजा में न सिर्फ रानीगंज और आसनसोल बल्कि अन्य जिलों और प्रदेशों से भी लोग आकर शामिल होते हैं और माँ का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं। अतिथियों ने माँ से प्रार्थना की कि सभी स्वस्थ और सुरक्षित रहें और सभी के जीवन में खुशियां बनी रहें। मितुल केउरा ने कहा, “154 सालों से यहाँ इस पूजा का आयोजन होता आ रहा है। कई लोग मन से मन्नत मांगते हैं और उनकी मुराद पूरी होने पर माँ की पूजा-अर्चना करते हैं। यहाँ पर लगभग 60,000 श्रद्धालु आते हैं। रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा के अलावा बड़ी संख्या में विशिष्ट लोग भी उपस्थित हुए थे। यहाँ पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Open chat
1
Hello
Can we help you?