चित्तरंजन,14.06.2024: भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा (IRPFS) के 1998 बैच के अधिकारी श्री सत्य प्रकाश ने दिनांक14.06.2024 को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त (IG-cum-PCSC) का पदभार संभाला है। इससे पहले वे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) में deputation पर कार्यरत थे ।