रानीगंज। आने वाले लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर आज रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रैली निकाली गई अशरफ खान नियाज अहमद के नेतृत्व में यह रैली रानीगंज के 91 नंबर वार्ड स्थित पार्टी ऑफिस से निकलकर गिरजा पाड़ा काठगादा मैं आकर खत्म हुई इस मौके पर अशरफ खान नियाज़ अहमद बबलू मिर्जा काजल साव मानस चटर्जी उद्घोष शेरी खान सहित तमाम टीएमसी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे इस मौके पर अशरफ खान ने कहा कि आज टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली निकाली गई इसके अलावा डोर टू डोर अभियान भी चलाया जा रहा है उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जीत हासिल हुई थी इस बार भी लोकसभा चुनाव में टीम से की ही जीत होगी