पांडवेश्वर (संवाददाता) : सीएमसी एचएमएस की ओर से झांझरा एरिया के एमआईसी परियोजना कोलियरी में ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी की सिफारिशों को पूर्णतः लागू करने और ठेका श्रमिकों का बकाया पूजा बोनस भुगतान करने की मांग पर एक रैली निकाली गई, रैली एमआईसी झांझरा से शूरू होकर झांझरा एरिया और कालोनी तक गई, इस रैली में सीएमसी एचएमएस के इसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य शबे आलम क्षेत्र सचिव और कॉर्पोरेट सुरक्षा बोर्ड के सदस्य सैयद इस्ताक अली क्षेत्र जेसीसी सदस्य, रामदेव नोनिया क्षेत्र कल्याण बोर्ड के सदस्य, छब्बीलाल धोबी, अध्यक्ष एमआईसी, संतू मुखर्जी, सचिव 3 और 4 इनलाइन एसके नसीम, एसके जियाउल और सभी नेता और ठेका श्रमिक और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे,
इस संबंध में सबे आलम ने कहा की ठेका श्रमिकों के लिए सीएमसी एचएमएस लगातार आंदोलन कर रही है।उन्होने कहा की ठेका श्रमिकों को हाई पावर कमेटी के सिफारिशों को और ठेका श्रमिकों का बकाया पूजा बोनस जब तक भुगतान नही करती है।सीएमसी एचएमएस लगातार आंदोलन चलाती रहेगी।