चिरकुंडा।राष्ष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत बैंक अधिकारियों के साथ चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय में टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से एलडीएम धनबाद के अमित कुमार मौजुद थे।
बैठक की अध्यक्षता अमित कुमार ने किया। बैठक में निकाय अंतर्गत अवस्थित सभी बैंक प्रबंधको के साथ डेएनयूएलएम एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना से संबंधित लंबित ऋण आवेदन का त्वरित निष्पादन किए जाने पर चर्चा की गई।
इसकि जानकारी देते हुए नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर अरूण बड़ाइक ने बताया कि एलडीएम ने सभी बैंक प्रबंधकों को लाभुकों का जो भी लंबित आवेदन है उसे जल्द निष्पादन करने की बात कही।साथ ही जो भी लाभुकों का आवेदन है उसे लटकाया नही जाए उसे जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही।उन्होने कहा कि बैठक में इंडियन बैंक कुमारधुबी के पदाधिकारी शामिल नही हुए उन्हे शोकाउज किया जाएगा।
बैठक में एलडीएम धनबाद के अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार पासवान,सीएमएम अरुण बड़ाईक के अलावे निकाय अवस्थित सभी बैंक के शाखा प्रबंधक व पदाधिकारी उपस्थित थे।