आसनसोल। रानीगंज मे सोने के आभूषण शोरूम मे दिनदहाड़े डकैती की घटना के बाद आसनसोल के मोहिशीला में अपराधियों के द्वारा गोलीबारी कर कार छीनकर फरार होने की घटना को लेकिन इलाके मे सनसनी फैल गई। आसनसोल दक्षिण थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहिसीला के चक्रवर्ती मोड़ पर रविवार को अपराधियों के द्वारा गोली मारकर चार पहिया वाहन लूटने की घटना से इलाके मे तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि चार चक्का गाड़ी में सवार दो लोग कंही जा रहें थे तभी 4 लोग आये और उन्हें गाड़ी से कही ले जाने को कहा इनलोगो ने जब इनकार किया तों ड्राइव कर रहें युवक के पांव में उन्होंने गोली चला दिया। वंही पास बैठे युवक के हाथ में भी गोली लगे है। दोनों से कार छीनकर वे छिंतईबाज़ फरार हो गये। स्थानीय लोगों ने उन घायलो को जिला अस्पताल पंहुचाया। वही घटना कि खबर पाकर आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस पंहुची और तफ्तीस में जुट गई है। आपको बता दे उससे कुछ ही देर पहले रानीगंज में डकैतो ने डकैती कि घटना को अंजाम देने कि कोशिस कि क़िब्तू नकाम रहें l लोगों को आशंका है कि पुलिस से बचने के लिए वही अपराधी यँहा कार छिंतई कि हो।