दुर्गापुर (संवाददाता) : दुर्गापुर के गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल ने दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल को जोंडिस (पीलिया) जांच की मशीन के लिए 2.05 लाख का चेक प्रदान किया। उस राशि से जल्द ही यहां मशीन आएगी। जिससे बच्चों के जोंडिस की जांच मिनटों में हो सकेगी। अब तक दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल में जिस मशीन से जोंडिस की जांच होती है, उसकी रिपोर्ट आने में दो दिन लग जाता है। नई मशीन से दस मिनट में यह रिपोर्ट मिलेगी, जिससे बच्चों के इलाज में सुविधा होगी। स्कूल की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चेक देने के साथ-साथ 15 दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर प्रदान की गई। तीन सौ गरीब लोगों को वस्त्र प्रदान किया गया। वहीं इस मौके पर रक्तदान शिविर भी हुआ, जिसमें 60 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर मुख्य रूप से मंत्री मलय घटक, दुर्गापुर अस्पताल के चेयरमैन कवि दत्ता, मिशन अस्पताल के अधीक्षक डा. पार्थ पाल, सहायक अधीक्षक डा. देवाशीस सेन, स्कूल प्राचार्या सुतपा आचार्या समेत अन्य लोग मौजूद थे। मलय घटक ने कहा कि स्कूल की ओर से उठाया गया कदम काफी सराहनीय है। यह स्कूल शिक्षा देने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह कर रहा है, जो काफी सराहनीय कार्य है। कवि दत्ता ने कहा कि स्कूल प्रबंधन के साथ बातचीत में मशीन के लिए बातचीत हुई थी, इतनी जल्दी वे लोग राशि प्रदान कर देंगे, इसकी उम्मीद नहीं थी।