चितरंजन (संवाददाता) :- सालनपुर थाना क्षेत्र के कालीपत्थर गांव के मैथन जलाशय में अवैध कोयला व सफेद पत्थर का धंधा फल-फूल रहा है.
क्षेत्र में अवैध कोयले की साइकिल से तस्करी की जा रही है, जबकि अवैध सफेद पत्थर झारखंड से बंगाल लाया जा रहा है जिसे माफिया की भाषा में काज स्टोन कहा जाता है. इस क्वार्टज स्टोन की बाजार में काफी कीमत है।
लेकिन सवाल यह है कि सालनपुर थाना छेत्र में कल्याणेश्वरी और रूपनारायणपुर सहित दो चौकी हैं फिरभी यह तस्करी का धंधा चल रहा है. कालीपत्थर मैथन जलाशय में नाव से कोयले की तस्करी की जा रही है.साथ ही सफेद पत्थर की तस्करी भी झारखंड से बंगाल तक की जा रही है. और उस रास्ते से विभिन्न मिलों में सफेद पत्थर की तस्करी की जा रही है। बिल्कुल स्वीकार्य नहीं है। हालांकि, यह ज्ञात है कि तस्करी के कारोबार के पीछे एक बड़ा व्यक्ति है। हालांकि, माफिया हर दिन इतना बड़ा कारोबार चला रहा है।