मैथन।डीवीसी में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मैथन डैम के समीप स्थित याच क्लब के प्रवेश द्वार से 200 मीटर परिधि के अंदर डीवीसी के परियोजना प्रधान अंजनी कुमार दुबे के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया इस दौरान कचड़ा को एकत्र कर निर्धारित डस्टबिन में डाला गया ।
