मैथन।केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा प्रोजेक्ट विद्यालय से चेयरमैन कोटा के साथ-साथ दादा दादी, नाना नानी कोटा हटाए जाने से डीवीसी प्रबंधन विद्यालय पर नाराज है। हालांकि विद्यालय प्रबंधन की ओर से इस तरह की किसी बातों से इनकार किया गया है। मालूम रहे कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने इस बार बालवाटिका एवं कक्षा एक में नामांकन के लिए निर्धारित डीवीसी चेयरमैन कोटा के साथ-साथ दादा दादी, नाना नानी एवं पूर्व निर्धारित सीटों की संख्या भी घटा दिया है।
