
चिरकुंडा। चिरकुंडा थाना क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के शांतिपूर्ण मतदान को लेकर क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों पर गुरुवार को चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया।
यह फ्लैग मार्च तालडांगा हाउसिंग कॉलोनी,चपरा डंगाल मतदान केंद्र से प्रारंभ हुआ जो एसएचएमएस कॉलेज, लायकडीह, डुमरकुंडा, जुनकुदर, चांच होते हुए वापस चिरकुंडा आया । पुलिस पदाधिकारी व चुनाव ड्यूटी के लिए आए असम राइफल्स के जवान प्रत्येक मतदान केंद्र पैदल फ्लैग मार्च किया और मतदान केंद्र के आसपास रहने वाले लोगों से चुनाव के दिन शांति बनाए रखने की अपील किया । थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य को लेकर फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है और चुनाव के दिन सभी मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । फ्लैग मार्च में एसआइ अर्जुन कुमार सिंह, रोहित वर्मा, लालजीत उरांव, शशि प्रकाश के अलावे असम राइफल्स के अधिकारी व जवान थे ।
