कुल्टी।पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी पूरे कुल्टी विधानसभा में 6 विभिन्न स्थानों पर ठंडा जल वितरण शिविर का आयोजन कर रही है।इसके तहत गुरुवार को चौथा ठंडा जल, शरबत वितरण शिविर का उद्घाटन चिनाकुड़ी बाजार स्थित रेलवे फाटक के समीप ईसीएल के तकनीकी निदेशक ऑपरेशन नीलाद्री राय ने फीता काट कर किया उनके साथ सोदपुर एरिया के जीएम अमिताजन नंदी, सोसाइटी अध्यक्षा परी देवी, सचिव राहुल कुमार नोनिया, समाजसेवी सह पूर्व पार्षद रोहित नोनियां, चिनाकुड़ी सोदपुर के अभिकर्ता पीके सिंह सोदपुर एरिया के कार्मिक प्रबंधक सप्त ऋषि गोस्वामी, सोदपुर एरिया के सिविल अभियंता मोहम्मद सद्दाम हुसैन महिला नेत्री अनीता सिंह, बोरो 8 के चेयरमैन रविलाल टुडू, पूर्व पार्षद राजेश साव , सुजीत कुमार सिंह, विनोद साव, धर्मवीर नोनिया,नियामतपुर चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, सिंह,कमरुद्दीन जमाल, अजय नोनिया, विकास नोनिया, बबीता दास,आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नीलाद्री राय ने कहा कि पश्चिम बर्दवान एकता वेलफेयर सोसाइटी गर्मी के दिनों में जो ठंडा पेय जल शरबत पिलाने के लिए जो शिविर चला रही है।वह काफी सराहनीय कार्य है। यह बहुत बड़ा पुण्य का कार्य है। रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद ने भी मानव सेवा को ईश्वर सेवा बताया है। मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म है। फोटो