कोलकाता । पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लाक के बकटुही गांव में तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद आगजनी में कम से कम 12 लोगों की मौत का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मंगलवार शाम मुलाकात की है। धनखड़ फिलहाल राजस्थान में हैं और वहां विधानसभा अध्यक्ष के बुलावे पर संबोधन के लिए गए हैं। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भाजपा विधायकों से बात की। इस मुलाकात के बाद बाहर निकले शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि बकटुही गांव में तृणमूल के उप प्रधान भादू शेख की हत्या के बाद उनके समर्थकों ने गांव में आगजनी की जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में अधिकतर महिलाएं हैं। शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि भाजपा विधायकों की ओर से एक पत्र राज्यपाल धनखड़ को सौंपा गया है जिसमें पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए अनुच्छेद 356 के तहत तत्काल हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह में राज्य में 26 लोगों की हत्या हुई है जिनमें चुने हुए जनप्रतिनिधि भी शामिल रहे हैं। विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री सह राज्य की गृह मंत्री ने राज्य की कानून व्यवस्था पर जवाब देने के बजाय केवल और केवल मुझ पर हमले किए थे। बीरभूम जिले की जो बर्बर घटना हुई है क्या उसके बाद उन्हें इस बात का नैतिक अधिकार है कि वह अपने पद पर बनी रहें। उधर भाजपा विधायकों के संग मुलाकात के बाद राज्यपाल धनखड़ ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।