रानीगंज(संवाददाता): समाज सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले दो समाजसेवी हस्तियों को नगर निगम के चेयरमैन के समक्ष सम्मानित किया गया। बुधवार को रानीगंज के सबसे प्राचीन श्री गुरु नानक विद्यालय के नवनिर्मित बिल्डिंग स्कूल का उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी एवं रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी की उपस्थिति में रानीगंज का सुप्रसिद्ध समाजसेवी प्रदीप सराफ एवं इंद्रजीत सिंह इंदु को सम्मानित किया गया। इन दो हस्तियों के द्वारा निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में अभूतपूर्व भूमिका निभा रहे हैं। हर पल जरूरतमंद लोगों के साथ खड़े हैं ऐसे लोग हमारे समाज के धरोहर है।