कोलकाता : आसनसोल संसदीय और बालीगंज विधानसभा सीट से आखिरकार माकपा ने भी अपने उम्मीदवार उतार दिया है। बुधवार को वाम मोर्चा की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आसनसोल संसदीय क्षेत्र से वाममोर्चा के मनोनीत माकपा उम्मीदवार पार्थ मुखर्जी चुनाव लड़ेंगे जबकि बालीगंज विधानसभा सीट से भी वाम मोर्चा द्वारा स्वीकृत सायरा शाह हलीम चुनाव लड़ेंगी।
12 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही यहां उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय क्षेत्र से बालीवुड अभिनेता और भाजपा से अलग हुए शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट दिया है जबकि बालीगंज से पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो को तृणमूल ने उम्मीदवार बनाया है। बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद आसनसोल संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है जबकि ममता कैबिनेट के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद बालीगंज विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहा है।