
बराकर। बराकर स्थित आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं समाजसेवी कृष्णा प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कृष्णा प्रसाद ने स्कूल प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को संवारने में लगातार महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यहां बच्चों को नियमित पढ़ाई के साथ-साथ हाईटेक तकनीक के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है, जो आज के समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बराकर क्षेत्र में इस स्कूल की अच्छी पहचान बन चुकी है, जहां बड़ी संख्या में बच्चे और बच्चियां शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। कृष्णा प्रसाद ने स्कूल के और अधिक तरक्की करने की कामना करते हुए कहा कि बच्चों को आगे बढ़ाने का कार्य जारी रहना चाहिए, क्योंकि बच्चे ही हमारे शहर और देश का भविष्य हैं।
