
हुगली, 23 अप्रैल । हुगली जिले के बांसबेड़िया में मंगलवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र के साथ हनुमान भक्तों ने एक शोभायात्रा निकाली जो कल बाजार से शुरू होकर शिवपुर, झुलनिया, बोरोपाड़ा, और इस्लामपाड़ा होते हुए कल बाजार में ही आकर समाप्त हुई। शोभायात्रा की सुरक्षा के लिहाज से पूरे रूट में बड़ी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया था। मौके पर हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे। शोभायात्रा में हुगली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और इसी लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार रचना बनर्जी अलग-अलग समय पर शामिल हुई। दोनों ने मंदिर में पूजा की। जय श्री राम और जय हनुमान के नारों से पूरा बांसबेड़िया शहर गूंज उठा।
