
सिलीगुड़ । विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार राजू बिष्ट के समर्थन में सिलीगुड़ी में रोड शो किया। यह रोड शो वीनस मोड़ से शुरू हुआ। जो सिलीगुड़ी जक्शन होते हुए मल्लागुड़ी पहुंचकर समाप्त हुआ। रैली में केंद्रीय राज्य मंत्री और कूचबिहार से भाजपा उम्मीदवार निशीथ प्रामाणिक, दार्जिलिंग के निवर्तमान सांसद और इस साल के भाजपा उम्मीदवार राजू बिष्ट सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
इस अवसर पर शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री पर जम कर बरसे। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चार साल तक वह ममता कैबिनेट में था। जहां सारे फैसले ममता बर्नजी खुद लेती थी। बाकि सभी तो लैंपपोस्ट थे। वहीं, निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी और उनकी सरकार के खिलाफ उठ खड़ी हुई है। जो चुनाव नतीजे आने के बाद यह और स्पष्ट हो जाएगा। वहीं, राजू बिष्ट ने अभिषेक बनर्जी के उत्तर बंगाल में प्रचार करने पर कहा कि वे तो वोट बैंक की राजनीति करने और पैसा इकट्ठा करने आए हैं।
