रानीगंज( संवाददाता): रॉयल केयर अस्पताल की नवनिर्मित आई क्यू सेंटर का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रानीगंज के विधायक एवं एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि हम लोगों ने पिछले 2 वर्षों में वह स्थिति देखी है जिसका बयान करना कठिन है। मां के आंखों के सामने बेटे की मौत को देखा ऐसे अनेकों घटनाएं घटी है। वही कहा कि चिकित्सा का क्षेत्र की व्यवसायीकरण हो गया है इसमें कोई दो मत नहीं है 4 से 5 चिकित्सक मिल जाते हैं और अस्पताल नर्सिंग होम खोलकर व्यवसाय के क्षेत्र में उतर जाते हैं लेकिन आज भी अनेकों अच्छे चिकित्सक हैं जो लोगों को निस्वार्थ भावना से चिकित्सा सेवा कर रहे हैं लेकिन इस अस्पताल में जिस रूप से महामारी के समय में सेवा का हाथ बढ़ाया और सेवा किया इसके लिए मैं सोच रहा था कि सार्वजनिक जगहों पर जाकर ही इस बात को कहूंगा मौका आज मिली है। राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य साथी कार्ड पर चिकित्सा करने वाले इस अस्पताल को जहां धन्यवाद दिया वहीं उन्होंने कई अस्पतालों के खिलाफ भी अपनी बात को रखें। आई एम ए के पश्चिम बंगाल राज्य उपाध्यक्ष डॉ एसके बासु ने कहा कि इस अस्पताल के प्रति नजरिया अस्पष्ट रखते हुए इनका सहयोग करें। इस अंचल के लिए काफी उपकार किया है। डॉक्टर जयंतो भट्टाचार्य ने न्यूरो नेफ्रों हॉट जैसे चिकित्सा सुविधा मिले इस पर भी अपना विचार रखें। और कहा कि मुझे इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने का और मौका मिला तो 104 बेड वाली इस अस्पताल को और आगे ले जाएंगे। डॉक्टर दिनेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।