रानीगंज (संवाददाता): पीएन मालिया रोड के केजी लेन में सूरज साव के चक्की में मिलावटी करने के आरोप पर पुलिस विभाग के इंफोर्समेंट विभाग एवं रानीगंज पुलिस ने छापामारी कर काफी मात्रा में मिलावटी सत्तू और बेसन बरामद की है। मिलावट करने के आरोप में उन्हें हिरासत में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक इंफोर्समेंट ब्रांच के अधिकारी गण विशेष सूचना के आधार पर यह छापामारी की करीब 60-70 बोरी मिलावटी बेसन और सत्तू जब्त की है।
इंफोर्समेंट ब्रांच की एसीपी इप्शिता दत्ता ने कहा कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की गई है एवं बिना सरकारी अनुमति के एक गोदाम भी पाया गया है। सूत्रों के मुताबिक रानीगंज ही नहीं ग्राम गंज क्षेत्र में भी इस प्रकार की मिलावटी कारोबार चलती है। इतना ही नहीं अनेकों सत्तू बेसन विक्रेता अपने चक्की से उत्पादन करते हैं और बचाव के लिए उस पर केटल फूड अर्थात जानवरों को खिलाने वाली सामग्री का मुहर भी लगा देते हैं। लेकिन उसे खुले बाजार में बेची जाती है। दूसरी ओर एक नया मिलावट का धंधा भी चलती है जिसमें अच्छे गुणवत्ता के लालमिर्च ,हल्दी ,धनिया ,जीरा, मेरी गोल मिर्च का मिलावट का अवेध व्यवसाय तेजी से चल रहा है जिससे आमतौर पर मिलावट नहीं कहा जा सकता और सरकार के आंखों में धूल झोंक दी जाती है और आम नागरिक इस मिलावट की को समझ नहीं पाते और मोटी उगाही करते हैं। सूत्रों के मुताबिक इसमें अधिकारियों की भी मिलीभगत होती है। रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया ने कहा कि गैर कानूनी कारोबारियों का हम लोग विरोध करते हैं । हम लोग प्रशासन के साथ हैं।फोटो