कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर के एक मकान में ब्लास्ट होने से एक बच्चे की मौत हो गई है। उसकी आयु 10 साल है। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि मकान की छत और दीवार के कुछ हिस्से उड़ गए हैं। मलबे में दबकर परिवार के और भी छह लोग घायल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से यह घटना घटी है। पुलिस ने बताया है कि मंगलवार देर शाम दयामय मंडल नाम के व्यक्ति के घर पर ब्लास्ट हुआ है। तुरंत स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए थे और राहत तथा बचाव कार्य में जुट गए थे। फंसे हुए लोगों को निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। बाद में अस्पताल में भी बढ़िया व्यवस्था नहीं होने की वजह से स्तानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया जिसके बाद हालात सामान्य हो सके।