रानीगंज(संवाददाता):सुरक्षा की तरफ से महिला दिवस के अवसर पर दो समाजसेवीका को सम्मानित किया गया। मंगलवार को सुरक्षा संस्था के तत्वधान में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा की अध्यक्ष स्वीटी लोहिया एवं सचिव कृष्णा बुचासिया को संस्था की तरफ से अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह सिंह वाधवा ने प्रमाण पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया एवं कहा कि महिला सशक्तिकरण के तहत यह दो महिलाएं समाज सेवा के क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं अपने घर परिवार का दायित्व संभालने के पश्चात लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान दे रही हैं इन्होंने कई महिलाओं को एकत्र करके समाज सेवा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम की है। वही स्वीटी लोहिया एवं कृष्णा देवी ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने का अवसर हमें मिला इसके लिए रानीगंज के लोगों का भी काफी सहयोग रहा है एवं परिवार से भी हम लोगों को हमेशा प्रोत्साहन मिला है इसीलिए हम लोग समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़े हैं इस तरह के अच्छे कार्यों में कहीं महिलाओं ने हमारे साथ जुड़कर समाज सेवा के काम में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है आज हम लोगों का सौभाग्य है कि पश्चिम बंगाल की सामाजिक संस्था सुरक्षा की तरफ से हमें सम्मानित किया गया है उनके पदाधिकारियों के प्रति हमारा हौसला अफजाई करने के लिए हम लोग उनका शुक्रिया अदा करते हैं। सुरक्षा के सलाहकार विमल देव गुप्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के वक्त इन दो महिलाओं के नेतृत्व में लगातार सेवा के कार्य हुए हैं। जान की परवाह किए बगैर इन्होंने घर-घर जाकर राशन सामग्री पहुंचाना , भोजन पहुंचाना, ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाना, और भी कई सेवा के कार्य निरंतर किए हैं इसलिए इन्हें सम्मानित करना हम लोगों का कर्तव्य बनता है। इस मौके पर महिला पत्रकार प्रिया खरें, प्रियंका एवं पूजा ने दोनों महिलाओं को सम्मानित किया।