चितरंजन (संवाददाता) :अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सालनपुर प्रखंड कार्यालय में महिला दिवस मनाया गया
सलानपुर प्रखंड कार्यालय सालनपुर प्रखंड पदाधिकारी अदिति बसु एवं पंचायत समिति अध्यक्ष महाशय को सलानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह और जिला परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने पुष्पांजलि व मिठाइयां देकर उन्हें सन्मानित किया।
इस दिन प्रखंड कार्यालय में विभिन्न समूहों की महिलाओं की ओर से पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी घासी महाशय का अभिनंदन किया गया.
वहीं पंचायत समिति की अध्यक्ष फाल्गुनी घासी ने सभी को चॉकलेट व गुलाब देकर सम्मानित किया. वहीं रासमोनी बेसरा और उनकी महिला संगठन की ओर से राष्ट्रपति महाशय का भी पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया गया.