रानीगंज (संवाददाता) -लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की तरफ से लायंस प्रकाश चंद्र सराफ की याद में सालडांगा बाउरी पाडा स्थित शारदा विद्या मंदिर के 130 बच्चों के बीच कॉपी,पेन, पेंसिल, मास्क, गुलाल और फूड पैकेट बांटे गए। इस दौरान शारदा विद्या मंदिर के प्रिंसिपल पिंटू गुप्ता ने लायंस क्लब की तरफ से आई लायंस महिला सदस्य को नारी दिवस के उपलक्ष्य पर उन्हें उत्तरीय पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि आज नारी दिवस है और सबसे बड़ी बात हमारे लायंस क्लब में ज्यादातर महिला सदस्य ही है, उन्होंने आज लायंस प्रकाश चंद्र सराफ की याद में जितने भी बच्चों को पैकेट बांटे गए हैं उसे अपने हाथों से तैयार किया है। आज के इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान, लायंस क्लब के बोर्ड मेंबर राजेश जिंदल, मनजीत सिंह, लायंस क्लब के गरिमा की चेयर पर्सन वाणी खेतान प्रोजेक्ट चेयरपर्सन जया चौधरी, रितु क्याल शशि कौर, मधु साव स्नेहा साव उपस्थित थीं।