चितरंजन (संवाददाता) :- माध्यमिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई है और इसलिए आसनसोल मेयर तथा बराबनी के विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश पर बाराबनी प्रखंड तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष असित सिंह के तत्त्वबधन में बाराबनी प्रखंड के सभी छात्र छात्राओं को विद्यालयों में जाकर मास्क सेनेटाइजर, पेन,पानी का बोतल थमा दिया.साथ ही आने जाने के लिए यातायात के सुबिधा के लिए साधन उपलब्ध कराए गए हैं। साथ हिब सलानपुर प्रखंड में भी बिधायक बिधान उपाध्यक्ष के निर्देश पर सलानपुर ब्लॉक तृणमूल के सचिब भोला सिंग के उद्दोगता से सलानपुर प्रखंड के सभी स्कूल के माध्यमिक छात्र छात्राओं को भी मास्क , सेनेटाइजर, पेन ,पानी का बोतल दिया गया । बराबनी प्रखंड के गौरांडी पनुरिया हाई स्कूल के सामने खड़े होकर प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह ने स्वयं छात्रों को सामग्री सौंपी.उन्हीने कहा महानगरिक विधान उपाध्याय व युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देशन में बाराबनी के प्रत्येक विद्यालय के परीक्षार्थी ब्लॉक को मास्क, पेन, पीने के पानी आदि के अलावा सहायता प्रदान की गई।
जिन जगहों पर यात्रा करने में थोड़ी परेशानी हो वहां वाहनों की व्यवस्था की गई है, कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा गया है.
सालानपुर ब्लॉक तृणमूल सचिब भी चित्तरंजन महिला समिति, डीवी गर्ल्स, इंग्लिश मिडियम, अच्छरा ,कल्याणेश्वरी के स्कूल के माध्यमिक परीक्षार्थियों को फूल एवं पेन ,पानी के बोतल मास्क , देकर उत्साहित किया ।मौके पर जिलापरिषद कर्माधक्ष महम्मद अरमान ,अचरा पंचयात उपप्रधान हरेराम सिंग, शमोल गोप ,मिथुन मण्डल, सचिन नाग ,बीर सिंग ,बिस्वजीत सिंह, समेत कई कार्यकर्ता मजूद थे ।